दबंग मेनपाल से परेशान, आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष ने थाना में लगाई न्याय की गुहार

😊 Please Share This News 😊
|
दबंग मेनपाल से परेशान, आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष ने थाना में लगाई न्याय की गुहा.
प्रमोद यादव
नोएडा:- अरावली अपार्टमेंट सेक्टर 52 आर. डब्ल्यू.ए के अध्यक्ष ओपी यादव ने क्षेत्र के दबंग मेनपाल के अभद्र व्यवहार से परेशान होकर सेक्टर 24 थाना में लिखित शिकायती पत्र दिया है ।
अध्यक्ष ने कहा कि मंगलवार को मेरे द्वारा अपार्टमेंट के मुख्य द्वार पर बैनर लगाने तो इस सबन्ध में दबंग मेनपाल बैनर को लेकर मुझसे लड़ाई झगड़ा करने लगा एंव गंदी गंदी गाली गलौज करने लगा ।
अध्यक्ष ने बताया कि मेनपाल एक असमाजिक एंव दबंग प्रवृति का युवक है ,पहले भी कई संगीन धाराओं में यह जेल काट चुका है,और इसे जिला बदर भी किया था , अध्यक्ष ओपी यादव ने यह भी कहां मुझे शक है पूर्व में भी दबंग मेनपाल द्वारा मेरे ऊपर जानलेवा हमला कराया गया था जिससे मैं बच गया था ,आगे भी मेरे साथ कभी भी कोई अप्रिय घटना दबंग के द्वारा घटित हो सकती है ।
इस घटना को लेकर अध्यक्ष ओपी यादव ने नोएडा सेक्टर 24 में लिखित शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है ,अब आगे यह देखना होगा कि इस दबंग के खिलाफ थाना पुलिस क्या कार्यवाही करती है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |