जिस इंसान का रुतबा कायम हो तो उसके लिए पद की कोई वैल्यू होती नही है-इंजीनियर लख्मीचंद यादव

😊 Please Share This News 😊
|
*जिस इंसान का रुतबा कायम हो तो उसके लिए पद की कोई वैल्यू होती नही है-इंजीनियर लख्मीचंद यादव।*
भारतीय जनसेवा मिशन बनाने से पहले हम पर किसी भी राजनैतिक संगठन व गैर राजनेतिक संगठन के हम सदस्य भी नही थे पदाधिकारी बनना तो बहुत दूर की बात और ना ही हम उधोगपति थे ना हम कोई बड़े अफसर थे और ना हम किसी बड़े परिवार से थे लेकिन तब भी हमे हिंदुस्तान के अधिकतर बड़े लोग नाम से जानते पहचानते थे।
*खोना पड़ता है बजूद दरिया को समंदर बनने के लिए,सारी दुनिया से लड़ना पड़ता है सिकन्दर बनने के लिए।*
दुनिया जिस मुकाम पर झुकती है दोस्तो हम वहां खड़े रहना पसंद करते हैं ।
ख़्वाहिशों का कैदी हूँ मैं, मुझे हक़ीक़तें सज़ा देती है,मुझे आसान चीज़ों का शौक नहीं, मुझे मुश्किलें ही मज़ा देती हैं।
5000 हजार यादव संगठनों के मुखियाओं को हमारी नसीहत है जब तुम्हारे कोई काम करना व करवाना बसकी बात नही,जब तुमने कभी पहलवानी के गुर सीखे नही,और जब तुमने कभी कुस्ती दंगल में लड़ी नही तो तुम लोग काहे कुस्ती लड़ने दंगल में उतर गए ऐसा करके आप लोग क्यो अपने परिवार और अपने कुल का नाम नीचा कर रहे हो क्या संगठन बनाकर ही आप लोगो के गुजारे होंगे क्या और कोई काम आपके पास करने के लिए नही है जो आप लोग ऐसा घटिया काम करके नेताओ के पिछलग्गू बनकर अपने समाज की ही दुर्गति कराने पर उतारू हो गए हो।
आप लोगो की नाकामियों की वजह से हमे मजबूर होकर 16 फरवरी 2020 को भारतीय जनसेवा मिशन का गठन करना पड़ा नही तो संगठन बनाने की हमने कभी सपनो में भी कल्पना नही की थी आखिर आप लोगो के नाच कूद ने हमे संगठन बनाने पर बाध्य कर दिया *इसके लिए हम आप सबका भी आभार प्रकट करते हैं।*
आपको हमारी सख्त हिदायत है आप लोग अब साइड हो जाओ आप लोग अब अपने दूसरे काम धंदे खोज लो क्योकि अब तुम लोग इधर बिल्कुल भी चल नही पाएंगे क्योकि अब दुकानों का शील शिला पूरी तरह से खत्म हो चुका है ये बात हम सभी 5000 दुकानों के आकाओं को कह रहे हैं।
*जिस तरह आरएसएस ने बीजेपी को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बना दिया उसी तरह भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन समाजवादी पार्टी को देश की सर्वश्रेष्ठ राजनेतिक पार्टी बनाएगा हम जो कहते हैं वो हम कर देते हैं देखते जाओ आगे अब क्या कुछ होता है क्योकि हम अपनी मंजिल की तरफ बेखोफ होकर चल पड़े और मंजिल मिलना हमे तय है।*
*संघर्ष और जनसेवा है हमारा लक्ष्य।*
*इंजीनियर लख्मीचंद यादव राष्ट्रिय अध्य्क्ष भारतीय जनसेवा मिशन सम्पर्क-9927530581।*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |