इटावा में नकली शराब व बियर की बोतलें बरामद* मोहिनी दीपचंद्र

😊 Please Share This News 😊
|
*इटावा में नकली शराब व बियर की बोतलें बरामद*
रिपोर्ट-मोहिनी दीपचंद्
इटावा।शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शास्त्री चौराहे स्थित नीलकंठ बियर शॉप पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने छापा मारा इस छापे में नकली शराब बीयर की बोतलें बरामद हुई हैं।
कोतवाल टी पी वर्मा, उपनिरीक्षक सत्यपाल, आबकारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि कोतवाली पुलिस और आबकारी विभाग ने सयुक्त कार्यवाही कर नकली शराब समेत 4 लोगो को गिरफ्तार किया है।
पुलिस द्वारा 49 केन बियर,5 लीटर मिलावटी शराब, ब्लेंडर्स, मेकडोवेल ब्रांड की नकली शराब, खाली बोटल और खाली ढक्कन समेत अन्य सामान बरामद भी बरामद किया है।अब अभी अभियुक्तो पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |