अंजाम चाहे जो भी हो अगर कदम उठा ही लिया है तो ये तुम्हारा फर्ज है आखरी सांस तक लड़ते रहो और जंग जीत जाओ-इंजीनियर लख्मीचंद यादव।*

😊 Please Share This News 😊
|
*अंजाम चाहे जो भी हो अगर कदम उठा ही लिया है तो ये तुम्हारा फर्ज है आखरी सांस तक लड़ते रहो और जंग जीत जाओ-इंजीनियर लख्मीचंद यादव।
भारतीय राजनीति की गंदगी का जड़ से सफाया करने व भारतीय राजनीति की छवि को सुधारने के लिए साधारण परिवारों के असाधारण लोग भारतीय जनसेवा मिशन सामाजिक संगठन के माध्य्म से आ रहे हैं जो 2024 में सांसद बनकर लोकसभा पहुचेंगे,क्योकि हम 2024 तक देश मे ऐसा बड़ा माहौल क्रेट कर देंगे देश की जनता नेताओ को भूलकर सच्चे जनसेवियो पर अपना मैन फोकश करेगी इस लिए 2024 में साधारण परिवारों के असाधारण लोग ही सांसद बनेंगे।
हम जो कहते हैं हम वो करते भी है लेकिन हम खुद आजीवन राजनीत से दूर रहेंगे क्योकि अगर हम राजनीत में पहुच गए तो हमारी 40 वर्षो से की गयी अथक मेहनत पर पानी फिर जाएगा इस लिए हमे आजीवन राजनीत से रहना होगा दूर तभी हम अपनी मंजिल तक पहुच सकते हैं अन्यथा नही।
अभी लोगों को हमारी कही बात शायद मज़ाक लग रही होगी , लेकीन हमारे काम करने का अंदाज़ा बिल्कुल अलग है। वही हमारे साथ वो क्रांतिकारी असाधारण लोग है जिनके लिए कोई भी काम करना असंभव है ही नही इस लिए 2024 में बदलाव ज़रूर होने वाला है जिसको भारतीय जनसेवा मिशन चाहेगा उसको देश का प्रधानमंत्री बना देगा ये काम हम धरातल पर वर्क करके करेंगे हवा में नही।
आप लोग सोचो जिस सख्स के विचारों ने इस वक्त समूचे भारतवर्ष में खलबली मचाई हुई है सोचो वो जिस दिन धरातल पर उतरेगा तो क्या मंजर होगा???
*अमीर इतने बनो की इस दुनिया की कीमती से कीमती चीज को खरीद सको,लेकिन कीमती इतने बनो की इस दुनिया मे कोई अमीर से अमीर आदमी भी आपको खरीद ना सकें।*
तुम्हारी हिम्मत,जिद,जुनून तुम्हे वो बड़ा मुकाम दे सकती है जो तुम कभी पा भी नही सकते हो इस लिए आप लोग अपने जमीर को जगाओ और उठ खड़े हो जाओ हम तुम्हारे साथ है *आज़ाद हिंद फौज की तर्ज पर भारतीय जनसेवा मिशन देश मे काम करेगा जो इस देश की राजनीति से गंदगी को निकालने का काम करेगा वही देश मे बढ़ते जुल्म अत्याचार पर लगाम लगाने का भी साहसिक कार्य करेगा इस लिए साधारण परिवार के असाधारण लोग भारतीय जनसेवा मिशन की कर रहे हैं बड़ी तादात में सदस्यता ग्रहण।*
*संघर्ष और जनसेवा है हमारा लक्ष्य।*
*इंजीनियर लख्मीचंद यादव राष्ट्रिय अध्य्क्ष भारतीय जनसेवा मिशन सम्पर्क-9927530581।*
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |