उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री व सांसद डी.पी यादव ने 5वें टार्गेटबॉल फेडरेशन कप के फाइनल मैच का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बांधा समा

😊 Please Share This News 😊
|
*अरुण यादव(ब्यूरो-चीफ़)*
*(यू.पी.न्यूज़ एक्सप्रेस)*
*(बुलंदशहर)*
👇👇👇👇👇
*उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री व सांसद डी.पी यादव ने 5वें टार्गेटबॉल फेडरेशन कप के फाइनल मैच का उद्घाटन कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए बांधा सम*
👇👇👇👇👇
👉 डी.पी यादव ने मंच को संबोधित करते हुए की,प्रथम विजेता टीम को ₹11000 के पुरस्कार की घोषणा।
👉 नगर गुलावठी की ब्लाक प्रमुख नेहा यादव के पति सुनील यादव ने भी मंच से संबोधित कर खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला।
👉ग्राम औरंगाबाद के वैदिकइंटर कॉलेज मैं चल रही 4 दिवसीय टार्गेटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन 20 अक्टूबर 2021को प्रारंभ हुआ जिसका समापन 23 अक्टूबर 2021 को होगा।
👇👇👇👇👇👇
यूपी की आम जनता के मसीहा कहे जाने डी.पी यादव ने जनपद बुलंदशहर के ग्राम औरंगाबाद में जैसे ही दस्तक दी,उनके चाहने वालों का मानो हुज्जम सा लग गया,ओर वहाँ उपस्थिति सभी महानुभावों ने उनका माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया।
जनपद बुलंदशहर के नगर गुलावठी के पास ही के ग्राम औरंगाबाद अहीर के वैदिक इंटर कॉलेज में चल रही गत दिनों से चार दिवसीय टारगेट बॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच का उद्घाटन 22 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यमंत्री व सांसद रह चुके डी.पी यादव ने अपने कर कमलों द्वारा किया,साथ ही प्रतियोगिता में शामिल हुए खिलाड़ियों व उनके गुरुजनों सहित समस्त प्रतियोगिता के आयोजक कर्ताओं का भी आभार व्यक्त किया
आपको बता दें,डीपी यादव ने मंच को संबोधित करते हुए,यूपी,
पंजाब,गुजरात,तमिलनाडु,
आदि,करीब 20 से अधिक राज्यों,से आए समस्त बच्चों की हौंसला अफजाई कर,उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें खेल के प्रति जागरूक रहने का निर्देश दिया साथ ही अपने खेल जगत
के प्रति अपने उत्तम विचार भी प्रकट किए।
पूर्व राज्यमंत्री व सांसद डी.पी यादव ने अपने विचार रखते हुए कहा कि,यूं तो खेल जगत में क्रिकेट अत्याधिक लोकप्रिय है, किंतु अब अन्य खेलों में भी देश के युवक ओर युवतियों ने अपना ओर अपने देश का नाम रोशन किया है,उन्होंने बताया कि खेल हमारे मस्तिष्क ओर शारारिक मांसपेशियों को केवल दुरुस्त ही नही रखता,वह हमारे दैनिक जीवन के कार्यो में भी अत्यधिक लाभप्रद साबित होता है।
डी.पी यादव ने खेल जगत में रुचि रखने वाले समस्त देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि,सभी अपने कोच से मिले कुशल प्रशिक्षण को हासिल कर देश के लिए अनेकानेक गोल्ड मेडल लाएं, साथ अपना ओर अपने देश का नाम रोशन करते रहें,उन्होंने स्वंय को भाग्यशाली मानते हुए कहा कि,आज हम क्रीड़ा स्थल पर उपस्थित होकर देश के उस युवा भविष्य को अपना अपना ज़ोहर आजमाते हुए देख रहे हैं,जोकि इन्हीं में से कोई एक दिन देश के लिए अपने क्रीड़ा क्षेत्र में गोल्ड मेडल लेकर आएगा,साथ क्रीड़ा स्थल पर उपस्थित सभी टीमों के खिलाड़ियों से आग्रह किया कि,वो अपन अपने जीवन मे नित-नई ऊंचाइयों को जब जब भी हासिल करें,अपने गुरु द्वारा दिए कुशल प्रशिक्षण को कभी भी न भूलें,अपने गुरु व माता-पिता को सदैव सम्मान देते रहें ओर उनका चरण-वंदन करते रहें,क्योंकि ये तीनों ही ब्रह्मा,विष्णु ओर महेश से कम नहीं,ये ही हमें हमारे संस्कारी जीवन का प्रथम पाठ व निर्भिक जीवन जीने का हुनर सिखाते रहे थे,रहे हैं,ओर सदैव ही सिखाते भी रहेंगे।
जहाँ एक तरफ़ आयोजक कर्ताओं ने प्रतियोगिता के उद्धघाटन समारोह में सरीक हुए पूर्व राज्य मंत्री व सांसद डीपी यादव,ब्लाक प्रमुख पति सुनील यादव ओर बुलंदशहर से दैनिक समाचार पत्र यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस के ब्यूरो चीफ अरुण यादव को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया,तो वहीं दूसरी तरफ़ प्रतियोगिता को सुसज्जित करने हेतु मुख्यतः वैदिक इंटर कॉलिज के प्रधानाचार्य सुरेंद्र यादव,परमवीर चक्र से सम्मानित योगेंद्र यादव सहित राजनारायण यादव,,सोनू शर्मा,पवन शर्मा,
विशाल चौधरी आदि ने अपनी अपनी अहम भूमिका निभाई।
बताते चलें कि,प्रत्योगिता का आयोजन टार्गेटबॉल एसोसिएशन ऑफ यूपी द्वारा कराया गया, जिसमें समस्त पदाधिकारीगणों ने अपना अपना बहुमूल्य योगदान दिया,साथ ही प्रतियोगिता को देखने आए दूर-दराज के ग्रामवासियों ने सभी टीमों के खेल का भरपूर लुत्फ़ उठाया,खेल प्रतियोगिता के इस आयोजन में समस्त टीमों के खिलाड़ियों सहित उनके कोच,समस्त स्टाफ़गण ओर अन्य महानुभावों में राष्ट्रीय कवि अर्जुन शिशोदिया,रामपाल यादव, रामवीर यादव,विजय यादव,संदीप यादव,दीपक यादव आदि उपस्थित रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |