सपा ने राजू टांक व बीरेन्द्र बाल्मीकि को जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी

😊 Please Share This News 😊
|
समाजवादी पार्टी नोएडा ग्रामीण के जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव एवं जिला महासचिव एवं प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने सेक्टर 12 स्थित पार्टी कार्यालय पर राजू टांक व बीरेन्द्र बाल्मीकि को जिला सचिव पद की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर उनका सम्मान किया।
सपा प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने बताया कि विधानसभा चुनाव नजदीक हैं ऐसे में सक्रिय व सपर्पित कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जा रही है।ममूरा गांव के रहने वाले राजू टांक व सोहरखा गांव निवासी बीरेन्द्र बाल्मीकि पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं इनको जिम्मेदारी मिलने से संगठन और मजबूत होगा।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि आशा करता हूँ कि दोनों नवनियुक्त पदाधिकारी समाजवादी पार्टी की नीतियों व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। संगठन में हर वर्ग को जोड़ा जा रहा है। भाजपा सरकार ने उत्तरप्रदेश की जनता को धोखा दिया है अब वोट के माध्यम से इस सरकार को उखाड़ फेंकने का काम जनता करेगी। अखिलेश यादव के नेतृत्व में ही उत्तरप्रदेश का चहुमुखी विकास सम्भव है।
इस अवसर पर उपाध्यक्ष मुकेश प्रधान बाल्मीकि, रविन्द्र पतवाड़ी, तनवीर अहमद, उपाध्यक्ष मोहम्मद तस्लीम, संजय धिंगान, विकास कुंडिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |