सरकार से गुहार लगाते बंदर नजर आए बाढ़ के बीच में फंस गए बंदर

😊 Please Share This News 😊
|
वरिष्ठ पत्रकार ऑल इंडिया रामा नन्द तिवारी संत कबीर नगर यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस
संत कबीर नगर जिला के प्रशासन एवं अधिकारीगण इन बंदरों को बचाने में सहयोग करें बंदर गुहार लगा लगा रहे अपने बचाव के लिए जिसमें जनता अपना सहयोग करते नजर आ रही जिले के अनेकों वरिष्ठ समाजसेवियों से अपील जरा इन बंदरो की भी मदद करे संत कबीर नगर मगहर आमी नदी के बीचो बीच पेड़ो पर फॅसे पड़े है 50 से 60 बंदरो की जान आफत में, इन बंदरो को पता नही था कि पेड़ पर बैठे है, और सुखी नदी में बाढ़ आ जायेगा, जिन पेड़ों पर बंदर है उसके चारों तरफ लगभग 500 मीटर पानी ही पानी है। लेकिन इस आमी नदी में तैरकर रोजाना 10 दिन से रसूलाबाद निवासी समाजसेवी राम शंकर यादव की टीम द्वारा इन बंदरो को खाना पहुचाने का काम करते नजर आए
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |