एकता डांस एकेडमी संस्था द्वारा ताज टैलेंट ऑफ द ईयर डांस और मॉडलिंग का सेमीफाइनल हुआ

😊 Please Share This News 😊
|
जनपद आगरा:-एकता सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था एकता डांस एकेडमी प्रजेंट ताज टैलेंट ऑफ द ईयर डांस और मॉडलिंग का सेमीफाइनल आज डॉक्टर एमपीएस वर्ल्ड स्कूल आगरा में संपन्न हुआ जिसमें मॉडलिंग के जज रहे शिवानी मिश्रा और नितिन मित्तल ,डांस के जज रहे अनिल औरनिशांत कौर ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे डॉ एम पी एस पब्लिक स्कूल के मैनेजर ए. के .सिंह ,कोरियोग्राफर रहे जगन्नाथ चौधरी ,नितेश अग्रवाल ,अतुल चौहान, यासीन खान , लता गुप्ता साहिल और सुजल जैन तनीषा जैन ,कार्यक्रम का गुंजन मित्तल और बबीता गोयल , गोपाल शर्मा साहिल खान प्रेमचंद पंडित जी ने कार्यभार संभाला, मॉडलिंग में सब जूनियर जूनियर सीनियर में 40 बच्चों ने भाग लिया ,और डांस में 25 बच्चों ने भाग लिया , इस कार्यक्रम का ग्रैंड फिनाले 5 सितम्बर को होने जा रहा है ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |