शिव शंभू ऐतिहासिक लिखित परीक्षा में सहभागी होने का आवाहन

😊 Please Share This News 😊
|
मुंबई-श्रीकेश चौबे/छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज में इतिहास को एक बार फिर सीखने और समझने का मौका नागरिकों को उपलब्ध कराने का आवाहन श्री रायगढ़ पालकी समिति की ओर से किया गया है
वधू आनंदी से किले श्री रायगढ़ पालकी पालकी समिति के संस्थापक अध्यक्ष शिव शाहिर आकाश भोंडवे पाटील की ओर से इस स्पर्धा का आयोजन किया गया है जिसमें 5 वर्ष से अधिक कोई भी व्यक्ति शामिल हो सकता है स्पर्धा के पूर्व इतिहास के संदर्भ में ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी जो स्पर्धा लगातार 5 वर्ष अभ्यासक्रम पूर्ण करके एग्जाम देगा उसे इतिहास विचारक पदवी प्राप्त होगी फिलहाल पहले वर्ष का अभ्यासक्रम के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत यूनिवर्सिटी में की जा रही है
इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 अगस्त 2021 हुआ 3 अक्टूबर को परीक्षा का आयोजन किया गया है 6 से 13 वर्ष के छोटे स्पर्धाओं के घाट और 13 से 100 वर्ष के स्पर्धाओं के बड़े गेट को 2 विभागों में विभाजित किया गया है बड़े गट में विजयी स्पर्धी को 51000 और छोटे गटके विजयी स्पर्थी को ₹21000 नकद इनाम मिलेंगे यही नाम उदयनराजे भोसले के हाथों विजेताओं को दिया जाएगा एक ही दिन पूरे जिले के लगभग 50 तालुका परीक्षा केंद्र पर इस लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा इस परीक्षा में अधिक से अधिक लोगों के शामिल होने का आवाहन आटपाडी तालुका प्रमुख बालाजी बाढ़ ने किया है अधिक जानकारी 8805 0808 96 पर संपर्क किया जा सकता है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |