सरकारी ठेकों की शराब बिक रही थी समोसा की दुकान में

😊 Please Share This News 😊
|
पुलिस ने छापेमारी कर बरामद किया देशी और अंग्रेजी शराब
यूं पी न्यूज़ एक्सप्रेस/पवनद्विवेदी फतेहपुर :-किशनपुर क्षेत्र के जलंधरपुर गांव में शनिवार पहाड़पुर चौकी प्रभारी ने एक समोसा की दुकान से भारी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब बरामद की है जिसको आबकारी विभाग ने जांच में क्षेत्रीय सरकारी ठेका की बताई है
क्षेत्र के पहाड़पुर चौकी के अंतर्गत जलंधरपुर गांव में मुन्नी लाल केवट पुत्र रजवा के समोसा की दुकान से शनिवार पहाड़पुर चौकी प्रभारी सुरेश चंद्र तिवारी ने टीम के साथ छापेमारी की थी जिसके कब्जे से 24 कैन अंग्रेजी और 20 पौवा देसी शराब बरामद हुई थी जिसका सैंपल आबकारी विभाग ने आकर लिया तो बड़ा खुलासा हुआ कि देसी शराब के पौवा क्षेत्र के मदद अलीपुर मजरे रामपुर सरकारी ठेका के हैं और अंग्रेजी के केन किशनपुर स्थित अंग्रेजी शराब के हैं जिससे मामला स्पष्ट है सभी सरकारी ठेकों की शराब गांव-गांव बिक रही है जिसमें लोग मिलावट कर बेच रहे हैं हालांकि आबकारी विभाग ने संबंधित सरकारी ठेकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है
थाना अध्यक्ष शेर सिंह राजपूत ने बताया मिलावटी एवं जहरीली शराब के शक पर आबकारी विभाग को बुलाकर सैंपल लिया गया है पूरी शराब सरकारी ठेका की है जिस पर संबंधित के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |