इटावा के बकेवर कस्बे में पुलिस पर दबंगो ने फिर किया हमला

😊 Please Share This News 😊
|
रिपोर्ट-मोहिनी दीपचंद्र
इटावा। जिला के बकेवर थाना क्षेत्र में पुलिस के कांस्टेबलों को कुछ शराबियों व महिलाओं द्वारा असलाह छीनने सहित सड़क पर डाल कर पीटा गया।जब थाना प्रभारी को अवगत हुआ तो उन्होंने सभी उच्च अधिकारियों को अवगत कराया।
उच्च अधिकारी मौके पर पहुंचे और अपराधी भागने में सफल रहे। रात्रि गश्त के दौरान दो सिपाही पुष्पेंद्र व सूरज फेंटा गाड़ी से गस्त दे रहे थे ।तभी मेन चौराहे पर दो व्यक्ति बादल अन्य व्यक्ति शराब के नशे में खड़े थे ।उनको रोका तो घर जाने को कहा उस समय तो घर चले गए सिपाही अपने थाने पर वापस हो गए भरथना रोड पर यूं ही जाते हुए देखा तो बादल अन्य महिलाएं सहित लोग सिपाहियों को असला छीनते हुए मारने पीटने लगे जब सूचना थाना प्रभारी को मिली तो वह भी फोर्स केसाथ तत्काल मौके पर पहुंचे। सीओ भरथना ने भी पहुंचे उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया। सिपाहियों की तरफ से सात नामजद अन्य अपराधियों के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है। यह घटना बकेवर थाने की पहली घटना नहीं है इसके पहले भी इस थाने का घेराव हो चुका है जो कि काफी दबंग किस्म के व्यक्ति बताये जाते हैं।इन दबंगो की बकेवर नगर में दहशत हैं ।पुलिस पर बार-बार हावी होना इनकी आदत में है।नगर बकेवर में यह चर्चा चल रही है कि आम जनता तो छोड़िए जब पुलिस पर ही यह बार-बार हमले हो रहे हैं। यह एक जांच का विषय है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |