रक्षाबंधन का पर्व लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ता है-इंस्पेक्टर अनुज कुमार सैनी

😊 Please Share This News 😊
|
जनपद आगरा:-जिले भर में भाई बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया ,बहनों ने भाइयों के हाथों में रक्षा सूत्री राखी बांधकर भाइयों के प्रति प्यार,स्नेह और पवित्र रिश्ते का संदेश दिया ,
लेकिन हर एक त्यौहार पर पुलिस प्रशासन को त्यौहार मनाने की समस्या रहती है पुलिस प्रशासन को किसी भी त्यौहार पर छुट्टी नहीं मिलती ,चाहे कोई भी त्यौहार हो पुलिस प्रशासन हमारी सेवा में सदैव तत्पर रहता है , ऐसा ही नजारा कल हमें रक्षाबंधन के पर्व पर देखने को मिला जहां सभी लोग अपने अपने घरों में रक्षाबंधन का त्यौहार मना रहे थे तो हमारे पुलिसकर्मी क्षेत्र की सुरक्षा हेतु सड़क चौराहे पर गश्त कर रहे थे।
इसी क्रम में थाना प्रभारी एत्मादपुर अनुज कुमार सैनी और एसएसआई अवनीश कुमार त्यागी जैसे ही एत्मादपुर बाजार में गश्त के लिए निकले तो बाजार में उपस्थित दुकानों पर महिलाओं ने थाना प्रभारी एवं एसएसआई को रोककर राखी बांधी और एत्मादपुर क्षेत्र में सुरक्षा हेतु पुलिस कर्मियों का धन्यवाद किया ,यह सब देखकर थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों को घर की याद आ गई और भावुक हो गए ,थाना प्रभारी ने कहा कि रक्षाबंधन का पर्व लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ता है ।
बहन तुल्य सपना ने थाना प्रभारी के बांधी राखी ,और ये कहा
एत्मादपुर कस्बा क्षेत्र में गश्त करते हुए आगे निकले तो बहन तुल्य सपना एंव उनका परिवार मिला ,सपना ने थाना प्रभारी के राखी बांधी और कहा कि मैंने आज नया रिश्ता जोड़ा है इसे कभी टूटने मत देना ,एक बार आपसे भाई का झगड़ा हो गया था तो भाई के साथ में थाना आई थी ,मैं इस रक्षाबंधन के पर्व पर आपसे अपने भाइयों की रक्षा की कामना करती हूं ,आप और आपके पुलिसकर्मी कभी भी मेरे भाई व अन्य परिवार के किसी व्यक्ति को परेशान नहीं करोगे ,बस यही रक्षाबंधन को मेरी भेंट होगी ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |