जुलूस में शामिल लोगों को फ्रूट वितरित किए

😊 Please Share This News 😊
|
: सुनील परिहार नई दिल्ली । ख्याला। रघुवीर नगर बड़ी मस्जिद से ताजिया निकला और पूरे इलाके में घुमाया गया । इस त्योहार के मनाने के पीछे पैगम्बर मोहम्मद साहेब के नवासे का यज़ीद नाम के क्रूर ने बादसाह बनने के लिए उनका धोके से इराक में बुलाया और वहां उनका कत्ल कर दिया इससे पहले उनके साथ जुड़े लोगों को तमाम तरह की यातनाये दी और बाद में फरात नदी पर उनका कत्ल कर दिया । हालांकि वहां के लोग मोहहमद साहेब के नवासे को ही राजा बनाना चाहते थे लेकिन उस क्रूर राजा को गद्दी के लिए उनका कत्ल कर दिया तभी से उनके गम में आज तक ये त्योहार मनाया जाता है इस्लामी कलेंडर के हिसाब से ये पहला महीना है । इस जुलूस में सभी लोग गमगीन थे । और ये जुलूस बाद में कर्बला में समाप्त हुआ इस जुलूस में गीतांजलि फाउंडेशन की तरफ से अन्नू झा । अशोक जी वसीम मुल्ला खान शवाना जी रंधावा चन्देला जी इन सबने मिल कर जुलूस में शामिल लोगों को फल एवं फ्रूट वितरित किये ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |