दबंगों के हौंसले बुलंद ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर बड़ा दी मकान की हदें

😊 Please Share This News 😊
|
ग्राम सभा की जमीन पर बने अवैध मकानों पर नहीं शाशन का नही अंकुश
आगरा । ब्लॉक बरौली अहीर के अंतर्गत दबंगों के हौंसले बुलंद है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से की है । एवं जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी को फैक्स के जरिये अवगत कराया है एवं दबंगों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्यवाही करने की अपील की है ।
दरअसल तहसील सदर क्षेत्र के गांव गुतिला में कमरुद्दीन पुत्र प्यारे खां , व मंजीत पुत्र कमरुद्दीन नाम के पिता पुत्र ने ग्राम सभा की जमीन पर कब्जा कर मकान को काफी हद तक आगे बढ़ा दिया है ।
दरअसल ग्राम गुतिला गगरौआ मार्ग पर कमरुद्दीन पुत्र प्यारे खां ने कई वर्ष पहले दबंगई करते हुए मार्ग के किनारे ही अवैध मकान बना दिया था ।
जिसके बाद समय बीतता गया एवं मकान की हदें आगे बढ़ती गयी । जिसका विरोध ग्रामीणों ने किया तो दबंग लोगों ने दबंगाई दिखाते हुए जेल भिजवाने की लगातार धमकियां देते रहे । एवं कमरुद्दीन की पत्नी नंन्नो गलत तरीखे से फ़साने की धमकियां देकर अपने कपड़े फाड़ कर थाने में शिकायत कर ग्रामीणों को शांत करवा देती है । कई बार विरोध करने पर तो ग्रामीणों के साथ दबंगों ने मारपीट भी की है। जिसके चलते अब स्थिति कुछ यूं उतपन्न हो गयी हैं कि अब कोई इनका विरोध भी नहीं करना चाहता । ग्रामीणों को भय रहता है कि अगर दबंगो का विरोध किया तो नंन्नो नाम की महिला जेल पहुचाने की धमकी देती रहती है । जिससे दबंगों को बढ़ावा भी मिल रहा है ।
आखिर क्यों नहीं लग रहा अधिकारियों का अंकुश
समाजसेवी ग्रामीण मुवीन पुत्र पप्पू का कहना है कि इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है लेकिन। इसके बाद भी दबंगों को कोई चिंता नहीं जिस तरह से दबंगई करते हुए सरकारी जमीन अवैध रूप से दबंगों ने कब्जा कर रखा है । इससे अधिकारियों पर भी सवाल उठ रहे हैं। आखिर इलाकाई पुलिस व राजस्व विभाग इन ऐसे लोगों पर कोई कार्यवाही क्यों नही करता है। आखिर कब तक अधिकारी मूक दर्शक बने रहेंगे । एवं दबंग किस्म के लोगों को बढ़ावा मिलता रहेगा ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |