अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंस्था के प्रदेश अध्यक्ष राहुल कहा कि माता बहन रक्षां बंधन समान के केवल हिंदू दुकानदार से ले

😊 Please Share This News 😊
|
राहुल लवानिया ने कहा मैं सभी अपने हिंदू भाइयों से बहनों से डरना निवेदन करना चाहता हूं की रक्षा बंधन कि राखी एवं अन्य उपहार सामान केवल उन दुकानदारों से लें जो रक्षाबंधन त्यौहार का महत्व समझते हैं और रक्षाबंधन त्यौहार के मनाते केवल उनसे ही आप सामान ले और सभी अपनी माताएं से भी कहना चाहूंगा बहनों से कहना चाहूंगा कि केवल केवल हिंदू से सामान ले जिसको हमारे त्यौहार के बारे में कोई जानकारी नहीं जिस व्यक्ति को हमारी हिंदुस्तानी संस्कृति एवं समाजिक महत्व का जिसे कोई ज्ञान नहीं है ऐसे लोगों से सामान ना लें केवल हिंदू से ही सामान ले
यह पर्व भाई -बहन के रिश्तों की अटूट डोर का प्रतीक है. भारतीय परम्पराओं का यह एक ऎसा पर्व है, जो केवल भाई बहन के स्नेह के साथ साथ हर सामाजिक संबन्ध को मजबूत करता है. इस लिये यह पर्व भाई-बहन को आपस में जोडने के साथ साथ सांस्कृ्तिक, सामाजिक महत्व भी रखता है.और मैं यह ऐलान करता हूं जिस बहन का भाई नहीं है उसके लिए आपके राहुल लवानिया की कलाई हमेशा है और रहेगी जिस किसी भी बहन का भाई नहीं है उसके जीवन भर उस बहन का सम्मान एवं करता रहूंगा
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |