आयुष्मान पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने हेतु जनसेवा केन्द्र संचालकों के साथ बैठक

😊 Please Share This News 😊
|
यूं पी न्यूज़ एक्सप्रेस/पवनद्विवेदी फतेहपुर:-आयुष्मान पखवाड़ा अभियान को सफल बनाने हेतु जनसेवा केन्द्र संचालकों के साथ बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी श्रीमती अपूर्वा दुबे की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान पखवाड़ा 26 जुलाई 2021 से 09 अगस्त 2021 तक मनाया जाना था, जिसे बढ़ाकर 31 अगस्त 2021 तक यह पखवाड़ा मनाया जाएगा जिसके तहत आप लोग टीम भावना के साथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों के साथ तालमेल बैठकर अधिक से अधिक पात्र लाभार्थियों के गोल्डेन कार्ड बनाये जाए । उन्होंने नोडल अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रतिदिन बनाये गए गोल्डेन कार्ड की प्रभारी चिकित्साधिकारियों, जन सुविधा केन्द्रों की रिपोर्ट दे । ब्लाक विजयीपुर, धाता, बहुआ गोल्डेन कार्ड की प्रगति खराब पाए जाने पर नोटिस जारी करने के साथ ही अलग के बैठक में बुलाया जाए । उन्होंने कहा कि गोल्डेन कार्ड से 1456 बीमारियों का ईलाज चिन्हित अस्पतालों में निःशुल्क किया जाता है । जन सुविधा केन्द्रों में ईलाज करने वाले अस्पताल का नाम और बीमारियों के नाम जन सुविधा केन्द्रों में बैनर बनवाकर चस्पा किया जाए । यदि कोई समस्या हो तो जिला शिकायत प्रबंधक अतुल पांडेय के मोबाइल नंबर 9151579813 में संपर्क कर सकते है । उन्होंने कहा कि जिन ब्लाको की कार्ड बनने की प्रक्रिया धीमी है टीम बनाकर आशा, ग्राम प्रधान, ऐनम से समन्वय बनाकर प्रगति लायी जाए ताकि प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया जा सके ।
बैठक में ब्लॉक के जन सुविधा केन्द्र संचालकों द्वारा गोल्डेन कार्ड बनाने की प्रगति ठीक पाए जाने पर ब्लॉक खजुहा के ब्रजेन्द्र कुमार-750, रवि जायसवाल मालवा-680, रविकिशोर तिवारी देवमयी-645, राजेश कुमार हथगाम-610 एवं तेलियानी के हरिओम-602 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 राजेन्द्र सिंह, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत डॉ0 संजय, जिला प्रबंधक सी.एस.सी. ई-गवर्नेंस सर्विसेज शरद श्रीवास्तव व रवि केशव प्रताप सिंह सहित सी.एस. सी. संचालक उपस्थित रहे ।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |