जानसठ क्षेत्र के काटका मे ग्रामीण ने लगाया गांव के दबंग लोगो पर सरकारी नाली पर अवैध कब्जे का आरोप

😊 Please Share This News 😊
|
कमिश्नर सहारनपुर से दबंगो के खिलाफ शिकायत कर की कार्यवाही की मांग
जानसठ क्षेत्र के गांव काटका निवासी शौकत ने सहारनपुर कमिश्नर को एक प्राथना पत्र देकर बताया की गाटा संख्या 283 मे उनका मकान है वही दक्षिण दिशा मे मौसम का खेत है मौसम के खेत के बराबर मे सरकारी नाली है जो गाटा संख्या 282 है वही ग्रामीण ने बताया मौसम ने सरकारी नाली पर अवैध कब्जा करके अपने खेत मे मिला लिया है ग्रामीण ने बताया की उसके मकान की दीवार के नीचे अनाधिकृत तरीके से नाली का निर्माण करा दिया जिससे उसके मकान की दीवार के नीचे पानी भर गया वही ग्रामीण शौकत के दीवार के नीचे पानी भरने से पूरे मकान मे नमी आ गयी है वही ग्रामीण ने मौसम से नाली बन्द कर सरकारी नाली छोड़ने के लिये कहा लेकिन मौसम सरकारी नाली छोड़ने को तैयार नही वही ग्रामीण ने मांग की सरकारी नाली से अवैध कब्जा हटाकर नाली को सुचारू रूप से चलायी जाये
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |