जिला पंचायत,सपा कार्यालय व पान कुंअर स्कूल में फहराया गया तिरंगा

😊 Please Share This News 😊
|
इटावा। पान कुंवर इंटरनेशनल स्कूल इटावा में आज स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव ने ध्वजारोहण कर शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया।
प्रबंधक कैलाश चंद्र यादव एवं पान कुंवर स्कूल के सभी शिक्षकों ने राष्ट्रगान गाकर एवं नारे लगाकर राष्ट्र के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की। इस अवसर पर पूर्व विधायक रघुराज सिंह शाक्य, केके यादव, आशीष पटेल सहित अन्य नेता भी उपस्थित रहे। शिवपाल ने उपस्थित सभी जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
अंशुल यादव ने जिला पंचायत पर फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव ने जिला पंचायत भवन में झंडारोहण किया। अंशुल यादव को लोगो को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हम सब को शोषितों, पीड़ितों, और कमजोरों के कल्याण के लिये और महात्मा गांधी, अम्बेडकर, लोहिया, विवेकानंद, के दिखाए रास्तो पर चल कर देश को प्रगति के रास्ते पर ले जाने के लिये मिल कर काम करना होगा।
सपा जिलाध्यक्ष गोपाल ने किया झंडारोहण
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी कार्यालय सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
सपा कार्यकर्ताओं द्वारा देश को आजाद कराने वाले शहीदों के सम्मान में गगनभेदी नारे लगाए गए। इसके बाद एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सपा जिला अध्यक्ष गोपाल यादव ने 15 अगस्त के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, उत्तम सिंह प्रजापति, मुबारक अंजुम, राघवेंद्र गौतम, लीलावती राजपूत, वसीम चौधरी नगर अध्यक्ष, ललित दुबे, पदम् तिवारी, शिवम पाल, सीटू यादव, डॉ आशीष दीक्षित, रविशंकर यादव ,एस. एम.मुस्तकीम,योगेंद्र यादव, नोमान आलम इत्यादि सपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे
रिपोर्ट-मोहिनी दीपचंद्ररिपोर्ट-मोहिनी दीपचंद्र
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |