गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा बलात्कार एवं नशा मुक्त कैंडल मार्च व फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया

😊 Please Share This News 😊
|
नई दिल्ली । गीतांजलि फाउंडेशन द्वारा आज बलात्कार एवं नशा मुक्त कैंडल मार्च व फ्लैग मार्च का आयोजन 830 सनातन धर्म मंदिर से आरंभ होकर रंधावा चंदेला के कार्यालय पर संपन्न हुआ। यह अभियान हर एरिया के अलावा सभी राज्यों में निरंतर चलता रहेगा। इस मौके पर गीतांजलि फाउंडेशन की अध्यक्षा अनु झा जी का कहना है कि समाज में जागरूकता की बहुत कमी है और इस मुहिम से काफी हद तक भ्रष्टाचार और बलात्कार पर नियंत्रण होगा। समाज सेवी एवं युवा दिलो की धडकन कहलाने वाले बादशाह श्री रंधावा चंदेल जी के सौजन्य से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया और आगे भी निरंतर होता रहेगा।
ऐसे में गीतांजलि फाउंडेशन उनका तह दिल् से शुक्रिया अदा करती है। श्री रंधावा चंदेला जैसा समाज में व्यक्ति नहीं है जो देश और समाज को आगे बढने से कोई नहीं रोक सकता। तथा वही इस अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका वसीउललाह खा, श्री धर्मेंद्र जी एवं श्री पुरूषोत्तम झा, के अलावा शबाना जी की रही जिन्होने इस अभियान में वढ चढकर हिस्सा लिया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |