22 जुलाई2021 जोरदार बारिश में घरों व दुकानों में पानी से नुकसान भरपाई की मांग:-पुष्पा रत्नपारखी

😊 Please Share This News 😊
|
मुंबई-श्रीकेश चौबे/कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका अंतर्गत कल्याण पश्चिम स्थित योगिधाम परिसर में रहने वाले घर और दुकानों में पानी २२जुलाई २०२१सुबह चार बजे के दौरान घर एवं दुकानदारों के अंदर चार फुट पानी भरने से लगभग लाखों रुपए का नुक़सान भरपाई अभी तक महाराष्ट्र सरकार के तरफ से मुवावजा नहीं मिला है।
गौरतलब है कि इस मुद्दे को लेकर स्थानीय दुकानदारों एवं घर में बाढ़ ग्रस्त लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की कल्याण जिला महिला मोर्चा सरचिटणी सौ पुष्पा रत्नपारखी के कार्यालय में लोगों ने नुकसान भरपाई की गुहार लगाने के बाद मंगलवार को पुष्प ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ लोगों के घरों और दुकानों का दौरा किया और एक ज्ञापन कल्याण तहसीलदार एवं केडीएमसी मनपा आयुक्त डॉ विजय सुर्यवंशी को देकर लोगों का पंचनामा करते हुए नुकसान भरपाई की मांग की है, इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सौ उषा दिलसे जिला महिला सचिव,सौ भक्ति सालवी जिला सदस्य, श्री करूणा शंकर मिश्रा वार्ड नंबर १६ अध्यक्ष,सौ नयना नायर कल्याण शहर स्पोर्ट्स प्रमुख, सुनंदा वानखेड़े महिला वार्ड पदाधिकारी आदि महिला एवं पुरुष कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |