सपा नोएडा महानगर अध्यक्ष ने दो मंडल अध्यक्षों की नियुक्ति की

😊 Please Share This News 😊
|
दोक्षा बांगा
नोएडा। समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर अध्यक्ष श्री दीपक विग जी ने संगठन का विस्तार करते हुए आज दो मंडल अध्यक्ष बनाने की घोषणा की, देवाशीष बॉस” श्री आचार्य नरेंद्र देव” मंडल केअध्यक्ष बनाए गए जिसमें मुख्य रुप से सेक्टर-(70,71,72,73,119,120,121,122,) शामिल है , जबकि श्री राजीव श्रीवास्तव “शहीद कैप्टन विजयंत थापर” मंडल के अध्यक्ष नियुक्त किए गए जिसमें मुख्य रुप से सेक्टर-(82,92,93,93A,93B) शामिल है, दोनों को अपने आवास पर नियुक्ति पत्र देने के बाद श्री दीपक विग ने कहा की आशा करते हैं कि दोनों पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे और समाजवादी पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करेंगे , साथ ही साथ उन्होंने दोनों को बधाई देते हुए निर्देशित भी किया है कि 10 दिनों के अंदर अपने 21 लोगों की मंडल की कमेटी बनाकर प्रस्तुत करें , इस मौके पर का: मीडिया प्रभारी समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर गौरव कुमार यादव भी मौजूद रहे उन्होंने भी दोनों को बधाई दी,
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |