उन्नाव जनपद में बेटियां नहीं सुरक्षित

😊 Please Share This News 😊
|
उन्नाव जनपद के बीघापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चक धौरहरा के अंतर्गत घर मे काम कर रही 20 वर्षीय दलित युवती पर गांव के ही सूरज सिंह ने छेड़छाड़ व बलात्कार की नीयत से चाकुओ से हमला कर दिया। घटना की सूचना परिजनों ने बीघापुर थाना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहाँ से हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। युवती की हालत नाजुक बनी हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीघापुर थाना क्षेत्र के ग्राम चक धौरहरा के अंतर्गत आँचल पुत्री रामलाल (काल्पनिक नाम) उम्र 20 पर से गांव के ही सूरज सिंह पुत्र राजेश सिंह ने धारधार हथियार से हमला कर दिया जब युवती बचाव के लिए छत पर भागी तो युवक ने गमछे से गला दबा कर नीचे फेंक दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही खेत मे काम कर रहे परिजन घर पहुचे और घटना की जानकारी बीघापुर पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवती को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहाँ हालात नाजुक देख जिला अस्पताल में भर्ती कराया। मामले में घायल युवती के भाई ने बीघापुर थाना में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है साथ ही गांव के सूरज सिंह पुत्र राजेश सिंह पर बलात्कार व छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस में छेड़छाड़, मारपीट और एससी एसटी में मामला दर्ज किया है। मामले में क्षेत्राधिकारी बीघापुर में बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |