दैनिक भास्कर के ठिकानों पर आईटी रेड का छापा

😊 Please Share This News 😊
|
वहीं भारत समाचार के एडिटर इन चीफ ब्रजेश मिश्रा व स्टेट हैड वीरेंद्र सिंह के घर भी आईटी रेड का छापा
दैनिक भास्कर व भारत समाचार न्यूज़ चैनल की सच्चाई दिखाना बर्दास्त नहीं कर पाई सरकार
इनकी सच्चाई नहीं बर्दाश्त कर पाई सरकार तो डलवाया छापा
सरकार छापा डलवाकर इन दोनों चैनलों को डाउन करने की कोशिश
सरकार के इस कृत से मीडिया जगत में रोष
प्रमोद यादव
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने गुरुवार सुबह देश के दो प्रतिष्ठित मीडिया हाउस दैनिक भास्कर और भारत समाचार के दफ्तरों पर छापेमारी की. पीटीआई के मुताबिक दैनिक भास्कर ग्रुप के अलग-अलग शहरों में मौजूद दफ्तरों और दूसरे ठिकानों पर रेड डाली गई. भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद, नोएडा और कुछ दूसरे ठिकानों पर छापेमारी जारी है. वहीं यूपी बेस्ड न्यूज चैनल भारत समाचार के प्रमोटर और कर्मचारियों के लखनऊ स्थित ठिकानों पर छापे मारे गए.
भारत समाचार के बृजेश मिश्रा लगातार अपने चैनल पर तेवरदार पत्रकारिता कर रहे हैं। इसलिए वो भी मोदी सरकार के निशाने पर आ गए हैं। चौथे स्तंभ पर हमला इस तरह शर्मनाक हैं। पत्रकार भूमाफिया के खिलाफ़ लिखें,दिखाए तो उसे मत्यु मिलती हैं पत्रकार, पुलिस प्रशासन के खिलाफ़ लिखें तो उसे मुक़दमा मिलता है, पत्रकार जनता को सच दिखाऐ सरकार की आंखों पर बंद पट्टी खोलने का प्रयास करे तो उसके खिलाफ़ मुकदमा नहीं तो इस तरह के आयकर छापे मारी जैसे कृत्य कर डराने का प्रयास किया जाता है। आज ब्रिटिश सरकार जैसा शासन चल रहा है।
जो मोदी सरकार की कमियाँ उजागर करेगा वह नाप दिया जाएगा। घोषित आपात काल भले न हो लेकिन जो हालात हैं वह आपातकाल से भी भयावह है।
पत्रकार परिवार इसकी घोरनिन्दा करता है और सरकार को बता देना चाहता है मीडिया को डराने का प्रयास व्यर्थ है तत्काल प्रभाव से ये छापे मारी तुरंत बंद की जाए और मीडिया को स्वतंत्र रूप से काम करने दिया जाएं और मीडिया पर इस तरह का डर और भय पैदा करने का प्रयास उनका व्यर्थ है!
तुम चाहे जितना दबाओगे आवाज
हम उतनी ही जोर से कहते रहेंगे सच
हम न तो पहले डरे थे और न अब डरेंगे
सच के साथ पहले भी थे और अभी भी हैं
तुम कुछ भी करो लेकिन सच ही कहेंगे-भारत समाचार
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |