प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से दिल्ली के 72 लाख राशन कार्ड धारक होंगे लाभान्वित: डॉ0 जौली

😊 Please Share This News 😊
|
सुनील परिहार
नई दिल्ली : दिल्ली भाजपा नेता डॉ. विजय जौली ने आज एक विज्ञप्ति जारी कर बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के दिल्ली में लागू होने से 72 लाख राशन कार्ड धारक लाभान्वित होंगे।
डॉ. जौली ने दावा किया कि दिल्ली सरकार को अन्ततः भाजपा के दबाव में झूकना पड़ा। तथा अब केंद्र सरकार की ‘‘वन नेशन -वन राशन कार्ड’’ योजना दिल्ली में लागू होगी।
भाजपा नेता डॉ. जौली ने कहा कि इसके तहत अब राशन की दुकानों पर बायोमेट्रिक पंजीकरण व इ-पोस के माध्यम से गरीबों, कमजोर वर्गों व अन्य राज्यों में पंजीकृत मजदूरों को दिल्ली में निःशुल्क राशन नवम्बर 2021 तक मिलेगा।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत कार्ड धारकों को प्रति माह 4 किलो गेहूं तथा 1 किलो चावल मुफ्त मिलेगा। केंद्र सरकार की एक अन्य ‘‘अन्तोदया अन्न योजना’’ के अंतर्गत कम दरों पर 25 किलो गेहूं, 10 किलो चावल व 1 किलो चीनी मिल रही है।
डॉ0 जौली ने दिल्ली के गरीबों को मुफ्त राशन वितरित करने के निर्णय के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी को बधाई भी दी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |