मीडियाकर्मियों लोकल ट्रेन में यात्रा की अनुमति दी जाए:-कुमारी पुजा शैलेश धात्रक

😊 Please Share This News 😊
|
मुंबई -श्रीकेश चौबे /कुमारी पुजा शैलेश धात्रक ने कहा है कि मुंबई में पत्रकारों और समाचार पत्र कर्मियों को सरकार की ओर से लोकल ट्रेन में जाने इजाजत नहीं है। इस कारण मीडियाकर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं नौकरी बचाने के लिए मीडियाकर्मियों को सैकड़ों रुपये फूँक कर और घंटो बर्बाद कर कार्यालय आना-जाना पड़ रहा है।
कुमारी पुजा शैलेश धात्रक ने आज एक बयान में कहा कि मीडियाकर्मी इस समय काफी मुश्किल हालात में काम कर रहे हैं . प्रदेश में सभी निजी आफिसों में काम जारी है लेकिन उनके कर्मचारियों के यातायात का साधन उपलब्ध नहीं है. कई संस्थान कार्यालय न आ पाने वाले कर्मचारियों के वेतन में कटौती कर रहे हैं। इससे कर्मचारी और मीडियाकर्मी काफी तनाव में हैं। उनके सामने आर्थिक दिक्कत भी आ खड़ी हुई है।
पुजा शैलेश धात्रक ने इस स्थिति पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री तथा मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मांग की है कि जल्द से जल्द महाराष्ट्र के मीडियाकर्मियों और अखबार कर्मचारियों को लोकल ट्रेन में आने जाने की अनुमति दी जाए।
इस पत्र में उन्होंने कहा है कि लॉक डाउन में मुम्बई,ठाणे, नई मुम्बई और पालघर सहित पूरे महाराष्ट्र में पत्रकारों और समाचार पत्र कर्मियों को लोकल ट्रेन में आने -जाने की अनुमति नहीं दी गई है। इसके कारण समाचार पत्र कर्मचारियों और पत्रकारों को कार्यालय आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही कई समाचार पत्र संस्थान अपने कर्मचारियों की वेतन कटौती भी कर रहे हैं।
उन्होंने कहाकि एक तरफ तो पत्रकारों ओर मीडियाकर्मियों को कारोना वारियर्स कहा जाता है, तो दूसरी तरफ इस तरह से उनके साथ भेदभाव करके उनके लिए दिक्कतें खड़ी कर दी गई हैं।
कुमारी पुजा शैलेश धात्रक ने महराष्ट्र सरकार से आग्रह किया है कि जल्द से जल्द महाराष्ट्र के पत्रकारों और समाचार पत्र कर्मियों को उनका परिचय पत्र दिखाकर उचित टिकट या मासिक पास जारी करते हुए लोकल ट्रेन से कार्यालय आने जाने की अनुमति देने की कृपा करें।
उन्होंने कहाकि कई लोग नौकरी बचाने अथवा अपने परिजनों का पेट पालने के लिए कानून हाथ में लेकर यात्रा कर रहे हैं . सरकार की अनदेखी से तमाम सभ्य लोग गलत रास्ते पर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं..
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |