सोशल मीडिया पर फायरिंग का वीडियो वायरल तो विधायक के बेटे पर केस दर्ज

😊 Please Share This News 😊
|
यूपी न्यूज एक्सप्रेस/ब्यूरो
अभिषेक गुप्ता
गाज़ियाबाद। लोनी वन विभाग के कार्यक्रम में हवाई फायरिग करने के मामले का वीडियो वायरल होने के बाद शुक्रवार को लोनी पुलिस ने लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर के बेटे नागेश समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने एफआइआर में खेल कर नागेश कि पिता का नाम व पता के स्थान पर मालूम नहीं लिख दिया है। लोनी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक केके गौतम ने यह एफआइआर दर्ज कराई है। उधर, विधायक नंदकिशोर गुर्जर का कहना है कि बेटे ने बंदरों को भगाने के लिए रबड़ बुलेट चलाई थीं।
पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल कुमार सोनकर ने बताया कि बृहस्पतिवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वन विभाग के पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान एक युवक फायरिग करता दिख रहा था। जांच में सामने आया है कि फायरिग कर रहा युवक विधायक नंदकिशोर गुर्जर का बेटा नागेश गुर्जर है। वीडियो के आधार पर कोतवाली पुलिस ने नागेश गुर्जर व वन विभाग के रेंजर अशोक गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। साथ ही पुलिस फायरिग करने वाले हथियार की तलाश में जुटी है। हथियार मिलने के बाद आगे की कार्रवाई होगी
लोनी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक केके गौतम की ओर से दी गई शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है। शिकायत के अनुसार इंटरनेट मीडिया पर हुए वीडियो में एक युवक फायरिग करता दिख रहा है। एक अन्य व्यक्ति उसका सहयोग कर रहा है। पुलिस ने आरोपित का नाम नागेश गुर्जर लिखा है, लेकिन पिता के नाम और घर के पते के कालम में मालूम नहीं लिख दिया है। ऐसे में पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं। एसपी देहात डॉ.ईरज राजा ने बताया कि एफआइआर के दौरान तकनीकी गलती हुई है। जल्द ही इसमें सुधार किया जाएगा।
विधायक बोले, चलाई रबड़ बुलेट: विधायक नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि पुत्र नागेश के पास रबड़ बुलेट वाली गन है। वन महोत्सव के दौरान वहां बंदर आ गए थे। इन्हें भगाने के लिए रबर बुलेट चलानी पड़ी थी। उन्होंने मामले में कुछ लोगों पर राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें पुलिस व प्रशासन पर पूरा भरोसा है। पुलिस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करेगी। वहीं मामले में वन विभाग के रेंजर अशोक गुप्ता से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |