सपा के पूर्व विधायक व मंत्री रहे रामपाल राजवंशी ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

😊 Please Share This News 😊
|
बेरोजगारी व बढ़ती महंगाई चुनाव में हुई धांधली को लेकर सपा ने किया विरोध प्रदर्शन
यूपी न्यूज़ एक्सप्रेस
जगमोहन मिश्र
सीतापुर ब्यूरो बढ़ रही महंगाई और बेरोजगारी व हाल ही में संपन्न हुए पंचायत चुनाव के साथ ब्लाक प्रमुख के चुनाव में हुई धांधली को लेकर मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व विधायक वह मंत्री रहे रामपाल राजवंशी ने राज्यपाल को संबोधित बृहस्पतिवार को ज्ञापन सौंपा उन्होंने आरोप लगाया उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार सभी मोर्चों पर नाकाम रही है सरकार का तानाशाही रवैया चुनाव में जिस तरह से देखने को मिला है ऐसा कभी नहीं हुआ जहां महिला प्रत्याशी की साड़ी खींच ली जाती है प्रत्याशियों के पर्चे छीन ले जाते हैं ने नामांकन नहीं करने दिया जाता है और समाजवादियों पर लाठी चार्ज होता है इसे लोकतंत्र की हत्या ही कहा जा सकता है इंसानियत को शर्मसार करने वाली जो तस्वीरें प्रमुख पद के चुनाव में आई हैं ऐसा कभी नहीं हुआ जनता सब जानती है और वह 2022 में होने वाले चुनाव में इसका जवाब देगी
सपा सरकार में हुआ मिश्रिख नैमिष का समुचित विकास
उन्होंने कहा समाजवादी सरकार में मिश्रिख व नैमिष क्षेत्र में जो विकास हुआ है उसके आगे मौजूदा सरकार ने कुछ नहीं किया है नैमिष सिधौली मार्ग नैमिष तीर्थ में 24 घंटे बिजली अस्पताल डिग्री कॉलेज रोडवेज बस स्टैंड और नैमिषारण्य से लखनऊ के लिए बसें चलवाई गई सड़के बनवाई गई गोमती में राजघाट निर्माण कराया गया चक्रतीर्थ का सौंदर्यीकरण कराया गया नगर पालिका के द्वारा भी समुचित कार्य कराए गए ऐसे सभी कार्य जो जनता के हित में होने वाले थे सपा सरकार में हमारे द्वारा कराए गए मौजूदा सरकार के बीजेपी विधायक ने तीर्थ नैमिषारण्य में एक भी नल तक नहीं लगाया और वो विकास की बात करते हैं उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा सरकार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार ब्राह्मणों की हत्या पत्रकारों पर फर्जी मुकदमे उनके साथ लगातार मारपीट की घटनाएं होती रहती हैं इससे ज्यादा शर्मनाक क्या हो सकता है जो चौथे स्तंभ को भी सुरक्षित ना रख सके बेहिसाब बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दाम रसोई गैस की कीमतें आसमान छू रही हैं रोजमर्रा की सभी चीजों के भाव बढ़ते जा रहे हैं उत्तर प्रदेश की जनता तंग आ चुकी इसका जवाब आने वाले चुनाव में देगी
इन जगहों पर समाजवादी है बहुत मजबूत
विधानसभा महोली व महमूदाबाद व सिधौली और मिश्रिख विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी आज भी बहुत मजबूत सरकार भले ही सपा की ना हो विधायक भी उसके नहीं है लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सपा सीतापुर में मजबूत नहीं जिसको महमूदाबाद सिधौली ने साबित कर दिया है
पुलिस प्रशासन पूरी तरह राहत सतर्क
सपाइयों के विरोध प्रदर्शन को विफल करने के लिए पुलिस प्रशासन पहले से ही पूरी तरह सतर्क हो गया था कहीं भी भीड़ ना इकट्ठे हो सके इसके लिए सिधौली मिश्रिख व पिसावा॑ और नैमिष से आने वाला रास्ता जो सभी नाहर चौराहे पर मिलते हैं यहां पर पुलिस की कड़ी चौकसी थी ड्यूटी पर तैनात एसआई अजय दुबे नैमिष थाना प्रभारी विनोद मिश्र की कड़ी चौकसी के चलते कोई भी प्रदर्शनकारी आगे नहीं जा सके वही सीतापुर हरदोई मार्ग पावर हाउस के पास एसआई रत्नेश त्रिपाठी सहित अन्य पुलिसकर्मी ड्यूटी पर मुस्तैद रहे क्षेत्राधिकारी मिश्रिख व एसडीएम गिरीश झा की गाड़ी दौड़ती ही नजर आ रही थी वहीं थाना प्रभारी मिश्रिख मनोज यादव की बुद्धिमता के चलते शांतिपूर्ण तरीके से रामपाल राजवंशी सहित पांच लोगों ने मिलकर उप जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अपनी बात कही
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |