नगर निगम का घपलेबाज ठेकेदार काम छोड़कर हो गया फरार ,गली में मची हाहाकार

😊 Please Share This News 😊
|
पूरी गली में हो गया जलभराव ,निकलने के लिए गली निवासी बेहद परेशान
गली निवासियों का कहना है कि कब शुरू होगा इस गली का निर्माण
जनपद आगरा:-जिले के वार्ड नम्बर 28 टेडी बगिया का मामला है जिसमें टेडी बगिया के अंतर्गत मोहल्ला आज़ाद नगर ग्रीन क्लीन के पीछे स्थित है गली कच्ची और पहले कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ था ,जिसमें गली निवासी सूरज सिंह के लंबे प्रयास के बाद मेयर नवीन जैन के द्वारा 14 लाख का टेंडर नगर निगम आगरा से स्वीकृत हुआ जिसमें गली रामपाल के मकान से राजकुमार व धर्मेंद्र के मकान तक नाली व इंटरलॉकिंग का निर्माण कार्य स्वीकृति किया गया था ,काम लगाने के बाद ठेकेदार काम छोड़कर फरार हो गया ,गली निवासी बेहद परेशान हैं पूरी गली में जलभराव की समस्या हो गई निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है ।
*नगर निगम के स्वीकृत टेंडर के बाद 18 महीना बाद शुरू हुआ था कार्य*
मोहल्ला आज़ाद नगर निवासी सूरज सिंह ने बताया कि मेरे काफी लंबे प्रयास के बाद गली का टेंडर 14 लाख रुपया मेयर आगरा द्वारा पास हुआ था ,पास होने के बाद उद्घाटन के लिए एक शिलान्यास पत्थर गली में रख दिया और ठेकेदार गायब हो गया ,उसके बाद लगातार मुख्यमंत्री पोर्टल पर इसकी सूचना डाली गई ,सूचना के काफी समय बाद ठेकेदार धर्मेंद्र सिकरवार जो कि अतुल कॉन्ट्रेक्टर के नाम फर्म हैं जो कि गैलाना सिकंदरा का निवासी हैं इसी ठेकेदार के द्वारा गली में शुरू हुआ था निर्माण कार्य ।
*नाले के निकले हुए कचड़े को सुखाकर डाला गया था गली में*
गली निवासी सूरज सिंह ने बताया कि नाले के निकले हुए कचड़े को सुखाकर ठेकेदार द्वारा गली में डाला गया था उसके ऊपर पत्थर डालकर गली का निर्माण कराया जा रहा था ,नाली को घटिया सीमेंट व बालू से बनाया जा रहा था जिसकी शिकायत सूरज सिंह द्वारा एक्सीएन नगर निगम अजित कुमार से की गई उनके माध्यम से जांच हेतु जे ई व कुछ लोग गली का निरीक्षण करने पहुंचे ,यह सब देखकर जे ई टीम रह गयी दबंग ,नाली की दीवार को जब चैक किया गया तो वह हाथ लगाते ही गिर गयी ,यह सब होने के बाद ठेकेदार काम छोड़कर भाग गया ,जब उससे गली निवासियों फोन कर पूछा तो ठेकेदार का कहना था कि कराना है तो कराओ नहीं तो यह भी नहीं होगा विकास कार्य ।
मैं तो ऐसा ही काम करूंगा मैंने तो 30% ब्लो में काम लिया है ,जब से अभी तक घपलेबाज ठेकेदार ने गली में मुड़कर नहीं देखा गली बाले बेहद परेशान हैं ,गली में जलभराव होने के कारण लोगों को निकलने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ।
अब देखना होगा कि आखिर नगर निगम उच्च अधिकारी इस घपलेबाज ठेकेदार पर क्या कार्यवाही करते हैं।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |