उदी पोलिंग पर भाजपा नेताओं ने जमकर किया हिंसा का प्रदर्शन

😊 Please Share This News 😊
|
इटावा।सूबे में इटावा जनपद में भाजपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियो के साथ जमकर अभद्रता की।कई राउंड फायरिंग भी की।
घटनाक्रम कुछ इस प्रकार से है।जनपद में उदी ब्लॉक मतदान केंद्र पर भाजपा नेता विमल भदौरिया,सदर विधायिका सरिता भदौरिया व भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे अपने अपने समर्थकों के साथ सुबह ही पहुंच गए।मतदान शुरू होते ही भाजपा नेताओं ने अपने सभी बीडीसी सदस्यों के मतदान करवा दिये।जब सपा समर्थक वीडीसी सदस्य मतदान करने के लिये आना शुरू हुए,तो भाजपा नेताओं ने उन्हें रोकना शुरू कर दिया।इस पर स्थानीय सपा व भाजपा नेताओं में कहासुनी होने लगीं।तभी भाजपा नेता ने माहौल में दहशत फैलाने के लिये हवाई फायर कर दिया।
इस घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी प्रशांत कुमार व सीओ सदर भी मौके पर पहुंच गए और एसपी सिटी ने भाजपा नेताओं ने बवाल न करने और मतदान केंद्र से हटने के लिये कहा।मौके पर मौजूद हमारे सूत्र बताते हैं कि इसी गर्मागर्मी के दौरान भाजपा नेता व इनके एक समर्थक प्रधान ने एस पी सिटी के थप्पड़ मार दिया।और कई राउंड फायरिंग करते हुए बाद रोड पर फरार हो गए।हमारे सूत्रों ने यह भी जानकारी दी है कि इस वबाल के दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया व भाजपा जिलाध्यक्ष अजय धाकरे भी मौजूद बने रहे लेकिन इन दोने नेताओ ने अपने भाजपा नेताओं को बवाल करने से नही रोका।
इटावा एसएसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि इस मामले में किसी भी आरोपी को बख्शा नही जाएगा।उन्होंने बताया कि मतदान अभी खत्म हुआ है।अब सभी वीडियो की जांच कर आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |