यूबीआई शाखा प्रबन्धक सहित पांच का हुआ तबादला बैंक ब्यवस्था चरमराई

😊 Please Share This News 😊
|
जौनपुर ब्यूरो चीफ,, सुनील मिश्रा
खेतासराय,जौनपुर। स्तिथ यूबीआई शाखा में शाखा प्रबन्धक समेत पाँच वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला हो गया।एक साथ पाँच कर्मचारियों के ट्रांसफर से शाखा में कामकाज चरमरा सकता है।रीज़नल हेड ने यहाँ एकाउंटेंट सहित दो लोगों को भेजा है।शाखा प्रवन्धक अमरेश कुमार की विदाई में कर्मचारियों और ग्राहकों की आँखे छलक उठी।सभी अलग अलग जनपदों में स्थानांतरित किया गया है।
कस्बे के लीड बैंक यूबीआई में शाखा प्रबंधक अमरेश कुमार यहाँ क़रीब चार साल से अधिक समय तक जमे रहे।अब उन्हें केराकत में यूबीआई ब्रांच का शाखा प्रबन्धक की जिम्मेदारी दी गई है।इस के अतिरिक्त रविकांत निराला प्रबन्धक, रत्नाकर उप शाखा प्रबन्धक,चन्द्र मोहन पांडेय सहायक प्रबन्धक,राघवेंद्र पति तिवारी प्रबन्धक को शुक्रवार को यहाँ से रिलीव कर दिया गया।रीजनल ने दो अधिकारी मीस कुमार कटियार अकॉन्टेन्ट, सौरभ कुमार सहायक प्रबन्धक को इस शाखा में भेजा है।गुरुवार की शाम उक्त कर्मचारियों को शाल भेंट कर विदाई दी गई।उपस्थित लोगों की छलक उठी।इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ पत्रकार इन्द्रजीत सिंह मौर्य,यूसुफ खान,मोहम्मद अरशद,मनोज भारतीय,मो आमिर,सेराज दयाराम,हरिश्चंद्र मौर्य,जावेद, मिस्टर, लालमन प्रसाद,राम प्रकाश,ओसामा आदि लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |