कार और बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल

😊 Please Share This News 😊
|
मौके पर पहुंची पुलिस ने ब्रेजा कार को लिया कब्जे में,गाड़ी नंबर UP71AM5066
पीलीभीत से संवादाता छत्रपाल सिंह राजपूत की खास रिपोर्ट
माधोटांडा, पीलीभीत। तहसील कलीनगर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम माधवटांडा में उबेद रेडीमेड गारमेंट्स के मालिक उबैस हसन को किसी अज्ञात ब्रेजा कार ने जिसका नंबर UP71AM5066 लगभग 11:30 बजे जगह पेट्रोल पंप पर टक्कर मार दी प्राप्त जानकारी के अनुसार उबैस हसन पेट्रोल पंप से पेट्रोल भरवा कर घर के लिए आ रहे थे तभी अचानक पूर्व दिशा से आ रही अनियंत्रित ब्रेजा कार ने उबैस हसन को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार के दोनों पैर टूट गए एक हाथ भी टूट गया सर में भी जगह जगह चोटें आई हैं
साथ ही साथ बाइक की स्थिति भी क्षतिग्रस्त है साथ ही साथ एंबुलेंस की सुविधा समय से ना पहुंचने पर प्राइवेट वाहन से अस्पताल ले जाया गया साथ ही स्थानीय पुलिस को सूचना दे दी गई और 112 को भी सूचना दे दी गई पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि पुलिस आज चुनाव में है थोड़ा प्रतीक्षा करें कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ मौके पर ही घायल युवक के परिजनों द्वारा एसपी पीलीभीत को भी सूचना दे दी गई है जिनके द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दे दिया गया है। रिश्ते
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |