राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया तीन दिनों के प्रवास पर

😊 Please Share This News 😊
|
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं सांसद श्री दिलीप सैकिया ने आज प्रदेश भाजपा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग मोर्चा, डॉक्टर प्रकोष्ठ, सोशल मीडिया और मीडिया विभाग की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर के मुद्दों पर और ढंग से पेश करने की अपील की।
दिल्ली में अपने तीन दिनों के प्रवास के दौरान श्री सैकिया ने श्री नरेन्द्र मोदी सरकार की नीतियों और कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि समाज के हर वर्ग के लिए केन्द्र सरकार कार्य कर रही है और उसकी जानकारी हर वर्ग और व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को एक जुट होकर कार्य करना है। उन्होंने इसके लिए सोशल मीडिया और समाचार पत्रों के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में बेहतर तालमेल बनाने को कहा।
अगले दो दिनों के दौरान श्री सैकिया युवाओं और मंडल स्तर के कार्यकर्ताओं से सीधा संपर्क करेंगे। बाद में नगर निगमों के महापौर, स्थायी समिति के अध्यक्षों और प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इन बैठकों में प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता के साथ प्रदेश संगठन महामंत्री श्री सिद्धार्थन सहित सभी प्रदेश पदाधिकारी शामिल होंगे।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |