जाति पूछकर ई रिक्षा चालक के साथ दबंगों ने की जमकर मारपीट, लूटपाट दी

😊 Please Share This News 😊
|
सिकंदराबाद। शनिवर को औद्योधिक क्षेत्र के चार नंबर कट पर ई रिक्षा चालक के साथ दबंगों ने जमकर मारपीट कर दी। पीडित दीपक के अनुसार वह ई रिक्षा से दो सवारियों को भाड़े पर चार नंबर कट पर छोडने गया हुआ था। इस दौरान सवारियों को उतारने के बाद वह वापस नगर क्षेत्र की ओर आ रहा था। पीछे से खडे दो युवकों ने उसे जबरन रोक लिया। बताया कि आरोपीयों ने उसे रोकते ही उसकी जाति पूछी। जाति बताने पर उसके साथ जमकर मारपीट करनी शुरू कर दी। बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने अपने को गुजर जाति से बताते हुए फिर मारपीट की। आरोप है कि दबंगों ने एक अन्य ई रिक्शा चालक से मोबाइल की लूटपाट भी की। शोर मचाने पर उसे राहगीरों ने किसी तरह बचाया। पुलिस ने पीडित को मेडिकल के लिए सरकरी अस्पताल भिजवाया है। पीडित ने आरोपियेां के खिलाफ तहरीर दी है। तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |