प्रेमिका के भाई ने दो साथियों संग मिलकर दिया हत्याकांड को अंजाम, तीनों गिरफ्तार

😊 Please Share This News 😊
|
यूपी न्यूज एक्सप्रेस
ब्यूरो
अभिषेक गुप्ता
गाजियाबाद/लोनी। ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में प्रेम-प्रसंग के चलते पूजा कॉलोनी निवासी करण (19) की गला रेतकर हत्या कर दी गई। बुधवार सुबह उसका शव खानपुर जपती गांव के जंगल में पड़ा मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शिनाख्त की और परिजनों को जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक करण का कॉलोनी की ही युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पता लगने पर प्रेमिका के भाई ने दो दोस्तों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने देरशाम तीनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ग्रामीण डॉ. ईरज राजा ने बताया कि बुधवार सुबह ट्रोनिका सिटी के गांव खानपुर जपती में एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना मिली। मौके पर जाकर देखा तो मृतक के गले व सिर पर चोट के निशान थे। मृतक की शिनाख्त पूजा कॉलोनी निवासी करण के रूप में हुई, जिनके बाद परिजनों को मौके पर बुला लिया गया। परिजनों से पूछताछ व अन्य जानकारी जुटाने पर पता चला कि करण का कॉलोनी की ही युवती से प्रेम-प्रसंग था। पुलिस ने इसी एंगल पर जांच आगे बढ़ाई तो युवती का भाई अमित शक के दायरे में आ गया। पुलिस उसके घर गई तो वह मंगलवार से गायब मिला। पुलिस ने बुधवार शाम उसे खोज लिया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पहले तो पुलिस को गुमराह किया, लेकिन सख्ती से पेश आने पर जुर्म कबूल कर लिया।
प्रेम-प्रसंग पता लगने पर रास्ते से हटाने का किया फैसला
पुलिस के मुताबिक बहन से प्रेम-प्रसंग का पता लगने पर अमित करण से रंजिश मानने लगा था। बदनामी के चलते उसने करण को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। योजना में उसने अपने दो दोस्तों सनी व प्रदीप को भी शामिल किया। तीनों लोग मंगलवार सुबह दिल्ली घूमने के बहाने से करण को साथ ले गए। दिनभर दिल्ली में घूमने-फिरने के बाद चारों ने यमुना नदी के किनारे शराब पी। नशा होने के बाद करण की हत्या कर दी।
नशे की बात कह चला गया अमित, दोस्तों ने रेता गला
योजना के मुताबिक युवती का भाई अमित नशा होने की बात कहकर करण व अपने दोनों दोस्तों को यमुना किनारे छोड़कर चला गया था। इसके बाद उसके दोस्त सनी व प्रदीप करण को खानपुर जपती गांव में ले गए और वहां धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या कर दी। करण जिंदा न बच सके, इसके लिए उसके सिर पर भारी वस्तु से वार भी किया। एसपी ग्रामीण का कहना है कि घटना के बाद से ही अमित फरार चल रहा था, जिसके चलते उस पर शक गहरा गया। पकड़े जाने पर उसने अपना जुर्म कबूला और घटना में शामिल दोस्तों के नाम बताए। इसके बाद दोस्तों को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |