कबरई पुलिस टीम ने ताश-पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाते हुये 4 युवको को किया गिरफ्तार

😊 Please Share This News 😊
|
ब्यूरो-महोबा सुलेमान खान
महोबा/ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध जुआं/शराब अभियान में थानाध्यक्ष कबरई दिनेश सिंह द्वारा गठित टीम ने अभियान में शामिल होकर ताश-पत्तों से हार-जीत की बाजी लगा रहे 04 नफर अभियुक्तगण 1.काली चरन पुत्र मूलचन्द्र कुशवाहा उम्र 21 वर्ष 2.सोनू पुत्र रज्जन श्रीवास उम्र 23 वर्ष 3.रानू सिंह पुत्र कल्लू उम्र 26 वर्ष 4. अनिल पुत्र बाबूलाल कहार उम्र 24 वर्ष को मु0 किदवई नगर कस्बा व थाना कबरई जिला महोबा से गिरफ्तार किया गया तथा जिसमें अभियुक्त की जामा तलाशी से 75 रुपये माल फड 900 रुपये , 52 अदद ताशपत्ते बरामदगी के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 202/2021 धारा 13 जी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही सम्पादित की गयी।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |