पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग को पकड़ा, अवैध माल बरामद

😊 Please Share This News 😊
|
आगरा। आगरा जनपद के जैतपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के तीन सदस्यों को अवैध हथियारों एवं कारतूस बाइक सहित गिरफ्तार कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार थाना जैतपुर क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात को पुलिस के उच्चाधिकारियों के आदेश पर थानाध्यक्ष जैतपुर योगेंद्र पाल सिंह पुलिसकर्मियों के साथ संदिग्ध व्यक्ति वाहन की चेकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की मध्य प्रदेश के भिंड से बाइक द्वारा अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग के सदस्य मय हथियारों के आगरा क्षेत्र में तस्करी करने जा रहे हैं। जिस पर तत्काल थानाध्यक्ष पुलिस कर्मियों के साथ सतर्क हो गए। जहां पुलिसकर्मियों ने जैतपुर उदी मार्ग पर कांधरपुरा पुलिया के पास चेकिंग के दौरान पल्सर बाइक पर सवार गैंग के तीन सदस्यों को घेराबंदी कर दबोच लिया।
तलाशी लेने पर गैंग के सदस्यों से 2 अवैध देसी तमंचा, एक पिस्टल, जिंदा कारतूसों साहित 2 मोबाइल पल्सर बाइक बरामद की पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस थाने ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में पकड़े गए गैंग के सदस्यों ने अपना नाम पवन पुत्र रामनरेश निवासी महुआसाला थाना खेड़ा राठौर, दीपक कुशवाहा पुत्र मानसिंह निवासी नीमगांव थाना बरासौ जनपद भिंड मध्य प्रदेश एवं बंटी कुशवाह पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी द्वारका कॉलोनी थाना कोतवाली सिटी जनपद भिंड मध्य प्रदेश बताया।
पूछताछ में गैंग के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि वह मध्य प्रदेश से आगरा जनपद क्षेत्र में अवैध हथियारों और कारतूसों की तस्करी करने आए थे। पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन कर पकड़े गए तीनों अवैध हथियार तस्करी करने वाले गैंग के सदस्यों को शनिवार आज कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। वहीं अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करने पर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |