अखिल भारतीय केसरिया हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनीष छत्रपाल सिंह लोगों ने दी बधाइयां

😊 Please Share This News 😊
|
पीलीभीत से इंद्रजीत सिंह राजपूत ब्यूरो चीफ की खास रिपोर्ट
अखिल भारतीय केसरिया हिंदू परिषद के पीलीभीत युवा जिला अध्यक्ष बनाए गए छत्रपाल सिंह पंडित प्रकाश चंद्र संस्थापक अध्यक्ष उनके साथ कई पदाधिकारियों ने बधाइयां दी और छत्रपाल सिंह जिला अध्यक्ष ने कहा कि मैं पूरी इमानदारी व मन धन से संगठन को काफी ऊंचाइयों तक ले जाऊंगा और जल्द ही जिले में टीम का विस्तार भी करूंगा हर युवा के अंदर एक नया जुनून आऊंगा और जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत भी करूंगा हर गरीब बेसहारा व युवाओं का हमेशा साथ दूंगा हिंदुत्व वह सनातन के विषय में युवाओं को जागरूक करूंगा। “जो धर्म, सत्य और परमेश्वर के सामने झुकता है, उसका आदर सम्मान समस्त संसार में होता है”
जय केसरिया हिन्दू परिषद अखंड भारत सोच सनातन की हिंदू सनातनी है एक कदम प्रगति की ओर आप और हम आओ मिलकर इस संकल्प को पूरा करें
एक कदम हिंदू राष्ट्र की ओर जय सनातन जय हिंद
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |