बहका-फुसलाकर किशोरी को भगा ले जाने के आरोपी पर मुकदमा हुआ दर्ज

😊 Please Share This News 😊
|
सुनील मिश्रा (ब्यूरो चीफ)
बक्सा,जौनपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की किशोरी को उसी गांव का अल्पसंख्यक वर्ग का युवक बहका-फुसलाकर भगा ले गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के थाने पहुंचने पर पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर लिया। छानबीन में पता चला कि गांव का ही सलाउद्दीन नामक उसे बहका-फुसलाकर भगा ले गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोप है कि किशोरी के स्वजन पूछताछ करने उसके घर पहुंचे तो आरोपित के पिता आस मोहम्मद ने जान से मार देने की धमकी देकर भगा दिया। प्रकरण संज्ञान में आने पर भाजपा परशुराम मंडल अध्यक्ष जितेंद्र मिश्र कार्यकर्ताओं के साथ किशोरी के पिता को लेकर रविवार को थाने पहुंचे। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अपहरण, गाली-गलौच व जान से मार डालने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। किशोरी की बरामदगी व आरोपित की गिरफ्तारी की कार्यवाही में पुलिस जुटी हुई है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें |